सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए बुलाये जायेंगे एक्सपर्ट

बगहा/चौतरवा : सेंट्रल बैंक की शाखा छोटकी पट्टी बड़गांव में चोरी के प्रयास के मामले में हिरासत में लिये गये दोनों गार्डो को पूछताछ के बाद मंगलवार की सुबह मुक्त कर दिया गया. पूछताछ के दौरान सुरक्षा गार्डो की चोरी के प्रयास में संलिप्तता सामने नहीं आयी है. दोनों गार्ड एटीएम में तैनात थे. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:30 AM
बगहा/चौतरवा : सेंट्रल बैंक की शाखा छोटकी पट्टी बड़गांव में चोरी के प्रयास के मामले में हिरासत में लिये गये दोनों गार्डो को पूछताछ के बाद मंगलवार की सुबह मुक्त कर दिया गया. पूछताछ के दौरान सुरक्षा गार्डो की चोरी के प्रयास में संलिप्तता सामने नहीं आयी है. दोनों गार्ड एटीएम में तैनात थे.
नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच के लिए एक्सपर्ट बुलाये गये है. फुटेज की जांच के बाद चोरी करने की कोशिश करने वाले आरोपितों की पहचान हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि 22 मार्च की रात में अज्ञात चोरों ने बैंक के शाखा के मुख्य दरवाजे पर लगे ताला को तोड़ा था और अंदर घुसे थे. उसके बाद चोरों ने बैंक के लॉकर को तोड़ने की कोशिश की थी.
सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कैमरों में चोरों की तसवीर दिख रही है. लेकिन एक्सपर्ट के जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल पायेगी. उल्लेखनीय है किसेंट्रल बैंक की शाखा छोटकी पट्टी बड़गांव में चोरी के प्रयास को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी शाखा प्रबंधक प्रभु राम के प्रतिवेदन पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version