आग लगने से 23 घर जले

सेमरा : थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में सोमवार की दोपहर में आग लगने से फूस के दर्जन भर घर जल कर राख हो गये. अगलगी में धान, चावल, कपड़ा, रुपया, आभूषण, पलंग , चौकी, बिछावन, चारा मशीन आदि मिला कर लाखों की संपत्ति खाक हो गयी है. बता दे कि अमरजीत सहनी के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:32 AM
सेमरा : थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में सोमवार की दोपहर में आग लगने से फूस के दर्जन भर घर जल कर राख हो गये. अगलगी में धान, चावल, कपड़ा, रुपया, आभूषण, पलंग , चौकी, बिछावन, चारा मशीन आदि मिला कर लाखों की संपत्ति खाक हो गयी है. बता दे कि अमरजीत सहनी के घर मे अचानक आग लग गयी.
गांव की महिलाएं खेत में काम करने गयी थी. ग्रामीणों को आग को बुझाने में काफी परेशानी हो रही थी. आग की लपट ने बुझाने वाले लोगों के हिम्मत को पस्त कर दिया था. चारों तरफ चिखपुकार मची थी. अगलगी में करीब दो दर्जन घर जल गये. अगलगी में हीरा सहनी का आभूषण,गोपीचंद सहनी का बीस हजार रुपया,महादेव यादव का नौ हजार रुपया, छोटेलाल सहनी का बीस हजार रुपया जल गया. जबकि जनक यादव का किराना दुकान जल गया.
इसके अलावा मनोज यादव, संपत्ति देवी, विगन महतो, नरेश महतो, दिनेश महतो, जिउत सहनी, अमरजीत सहनी, नेपाल यादव, छोटेलाल यादव समेत 23 लोगों का घर जल कर राख हो गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष बालकेश्वर राम ने बताया कि आगजनी में 23 घर जले है.जिसका सनहा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. मुखिया कृष्णा राम ने बताया कि घटनास्थल पर सेमरा पुलिस पांच बजे पहुंची . अग्निशामक दल भी पांच बजे पहुंच गयी. सभी आग बुझाने मे लगे. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version