र्दुव्‍यवहार करने वाले बदमाशों की पहचान

बेतिया : गवर्मेट मेडिकल कॉलेज की छात्राओं की बस रोक कर शरारत करने वाले बदमाशों की पहचान पुलिस ने मंगलवार को कर ली. 24 घंटा के अंदर ही इसमें संलिप्त लोगों पहचान हुई है. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया, इसमें शामिल बदमाशों की बाइक नंबर के आधार पर पहचान हुई है. सभी के डिटेल्स जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:32 AM
बेतिया : गवर्मेट मेडिकल कॉलेज की छात्राओं की बस रोक कर शरारत करने वाले बदमाशों की पहचान पुलिस ने मंगलवार को कर ली. 24 घंटा के अंदर ही इसमें संलिप्त लोगों पहचान हुई है. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया, इसमें शामिल बदमाशों की बाइक नंबर के आधार पर पहचान हुई है. सभी के डिटेल्स जिला परिवहन कार्यालय से उपलब्ध हो गये हैं.
इधर पुलिस ने सभी बदमाशों की पहचान गुप्त रख कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने दावा किया कि बुधवार तक सभी बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
जानकारी के अनुसार, सुप्रिया सिनेमा रोड स्थित मेडिकल कॉलेज का गल्र्स हॉस्टल है. प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह छात्राओं को लेकर बस मेडिकल कॉलेज आ रही थी. तभी छावनी चौक के समीप बस रोक कुछ युवकों ने बस में घुसने का प्रयास किया. बस चालक ने जब रोका, तो उसके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान छात्राओं से र्दुव्‍यवहार भी किया. इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पठन-पाठन बंद कर हंगामा खड़ा किया.
कॉलेज बसों में तैनात रहेंगे सुरक्षा कर्मी
अब मेडिकल कॉलेज की बसों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जायेगी. इसकी जानकारी गवर्मेट मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. राजीव रंजन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हॉस्टल से कॉलेज लाने तथा वापस ले जाने के लिए दो बस संचालित की जाती है. जिनमें कॉलेज की सुरक्षा में तैनात निजी एजेंसी के सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जायेगा. जिस पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने अपनी निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों को बसों में तैनात करने का आदेश जारी किया है. ताकि भविष्य मे ऐसी घटनाओं की पुर्नावृति न हो सके.

Next Article

Exit mobile version