बेतिया : चाकू का भय दिखा कर शहर के लाल बाजार में कतिपय तत्वों ने लाखों की कीमत के सामान को लूट लिया. घटना को तब अंजाम दिया गया,जब केवल महिला ही घर में थी. इस घटना को लेकर पीड़ित ओमप्रकाश सिंघानिया ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में लाल बाजार के हीं अमन कुमार, विनोद सिंघानिया, रूपा देवी को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपी लाठी-डंडा व चाकू लेकर उनके घर में जबरदस्ती घूस गये व दिख कर सोने का चेन, सोने की चार चुड़ी, कीमती समान व 70 हजार नगद लूट कर चलते बने.