अस्पतालों में भोजन घोटाला
बेतिया : सरकार अस्पतालों में भरती मरीजों के नाश्ता व भोजन मद में भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. एसीएमओ नंद कुमार की जांच में इसकी पुष्टि हुई है. एसीएमओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को कार्रवाई के लिये सौंप दी है. अपर चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डा. नंद कुमार ने बताया कि नौतन पीएचसी […]
बेतिया : सरकार अस्पतालों में भरती मरीजों के नाश्ता व भोजन मद में भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. एसीएमओ नंद कुमार की जांच में इसकी पुष्टि हुई है. एसीएमओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को कार्रवाई के लिये सौंप दी है.
अपर चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डा. नंद कुमार ने बताया कि नौतन पीएचसी की जांच की गयी थी. जांच में मिला कि मरीजों को नाश्ता और भोजन नहीं दिया जाता है. बजाय इसके हर माह बिल-वाउचर प्रस्तुत कर भुगतान करा लिया जाता है. यही स्थिति जिले के ज्यादातर अस्पतालों की है. जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए डीएम और सिविल सजर्न को सौंपी गयी है.
प्रति मरीज 50 रुपये होते हैं खर्च
एसीएमओ ने बताया कि लंबे समय से एनजीओ द्वारा जिले के सरकारी अस्पतालों में नाश्ता व भोजन की आपूर्ति की जा रही है. इसमें भारी अनियमितता मिली है. चिकित्सा पदाधिकारी से मिली भगत कर धांधली की जा रही है.
एक अप्रैल से लग सकती है रोक
स्वास्थ्य विभाग के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक एक अप्रैल से जिले के प्राथमिक, रेफर व अनुमंडल अस्पतालों में भोजन और नाश्ते पर रोक लग सकती है. इस मामले में डीएम ने सीएस को निर्देशित किया है.
नशाखुरानी का शिकार युवक मिला
बेतिया . मनुआपुल थाना क्षेत्र के सियारोसती गांव में मंगलवार की सुबह अचेता अवस्था में एक युवक पुलिस को गश्ती के दौरान मिला. जिसे मनुआपुल थाना में पदस्थापित सअनि सुरंजन कुमार सिंह ने इलाज के लिए सदर अस्पताल एमजेके में भरती कराया. युवक की पहचान गोपालपुर थाना के झखरा गांव निवासी अफलातुन मियां के रूप में हुई है.