दुर्घटना में दो की गयी जान
बेतिया/सरिसवा : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के चमुहा स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत मंगलवार की रात में हो गयी. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजेके अस्पताल में बुधवार को पोस्टमार्टम कराया. महिला की पहचान मैनाटांड़ के वार्ड संख्या 9 निवासी मनोज कुमार सिंह की पत्नी माया देवी […]
बेतिया/सरिसवा : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के चमुहा स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत मंगलवार की रात में हो गयी. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजेके अस्पताल में बुधवार को पोस्टमार्टम कराया. महिला की पहचान मैनाटांड़ के वार्ड संख्या 9 निवासी मनोज कुमार सिंह की पत्नी माया देवी के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला रेल लाइन पार कर रही थी, उसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी.
दूसरी ओर मझौलिया थाना क्षेत्र के बकुलहरा गांव के विंध्याचल पटेल की मौत टेंपो पलटने से मंगलवार की रात हो गयी. बताया जाता है कि विंध्याचल पटेल बलथर में रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहा था. उसी दौरान चनपटिया थाना क्षेत्र के जबदौल गांव के समीप उसके टेंपो चालक का संतुलन फेल हो गया और टेंपो पलट गया. जिससे उसमें सवार विंध्याचल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. चनपटिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गयी. दोनों दुर्घटनाएं मंगलवार देर रात की हैं. मरने वालों में एक महिला शामिल है जो ट्रेन से कट गयी जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत ऑटो पलटने से हो गयी.