नौतन में छापेमारी करने गयी टीम पर हमला
आरा मशीन को जब्त करने गयी थी टीम नौतन : थाना क्षेत्र के हाइस्कूल के समीप चल रही आरा मशीन पर छापेमारी करने गये वनकर्मियों पर हमला बोल दिया गया. आरा मिल संचालक व इसके कर्मियों ने टीम पर ईंट व पत्थर बरसाये. इससे वन अधिकारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. सभी को […]
आरा मशीन को जब्त करने गयी थी टीम
नौतन : थाना क्षेत्र के हाइस्कूल के समीप चल रही आरा मशीन पर छापेमारी करने गये वनकर्मियों पर हमला बोल दिया गया. आरा मिल संचालक व इसके कर्मियों ने टीम पर ईंट व पत्थर बरसाये. इससे वन अधिकारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. सभी को नौतन पीएचसी में भरती कराया गया है. मामले में पुलिस ने आरा मशीन संचालक, उसके कर्मी व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है.
बताया जाता है कि नौतन हाइस्कूल के समीप स्थित यह आरा मशीन अवैध रूप से चल रही थी. वन विभाग की इसकी सूचना मिली थी. इस पर विभाग की टीम बुधवार को छापेमारी करने पहुंची. टीम को देखते ही आरा मशीन संचालक, उसके कर्मी व अन्य लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
इससे वन कर्मी शिव शंकर राम, नंदकिशोर राय व मोहन प्रसाद घायल हो गये. कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आयी है. सभी को नौतन पीएचसी में भरती कराया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरा मशीन से छह बोटा लकड़ी पट्टा के साथ जब्त कर लिया है.
इन पर हमले का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
वन कर्मी ब्रजकिशोर सिंह के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. नौतन थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया कि मामले में श्रीकांत श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रसाद, नीलम श्रीवास्तव व अन्य अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.