दूसरे दिन भी हटा अतिक्रमण

नरकटियागंज : अनुमंडल प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा़ एसडीपीओ अमन कुमार,भूमि सुधार उपसमाहर्ता इश्तेयाक अंसारी तथा सीओ सुनील कुमार की उपस्थिति में हाई स्कूल चौक,अस्पताल चौक तथा पुरानी बाजार में अतिक्रमण हटवाया गया़ अस्पताल के सामने अवैध रूप से निर्मित झोंपड़ियों को प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:57 AM

नरकटियागंज : अनुमंडल प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा़ एसडीपीओ अमन कुमार,भूमि सुधार उपसमाहर्ता इश्तेयाक अंसारी तथा सीओ सुनील कुमार की उपस्थिति में हाई स्कूल चौक,अस्पताल चौक तथा पुरानी बाजार में अतिक्रमण हटवाया गया़

अस्पताल के सामने अवैध रूप से निर्मित झोंपड़ियों को प्रशासन ने अपने सामने हटवाया़ प्रशासन को आते देख अतिक्रमणकारी खुद हीं अपनी झोंपड़ी हटाने में जुट गय़े वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो प्रशासन के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे थ़े प्रशासन सबसे पहले वहां पहुंचा जहां बुधवार के दिन अतिक्रमण हटवाया था़ क कुछ लोगों ने वहां फिर से दुकानें लगा ली थी और मकान मालिकों द्वारा चेतावनी एवं समय दिए जाने के बाद भी अव्ैाध निर्माण नहीं हटाया गया था़ प्रशासन ने उन्हें आज दुबारा चेतावनी देते हुए कई जगहों नालियों पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ दिया़ विदित हो कि नगर में सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बढ गयी थी़ प्रशासन द्वारा मुख्य सड़कों से हटाये जा रहे अतिक्रमण से नगरवासियों में काफी खुशी है़

Next Article

Exit mobile version