तेंदुए की हड्डी के साथ वन तस्कर गिरफ्तार
रामनगर : वन विभाग व एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जंगली जानवर की हड्डी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके अन्य साथी भाग निकले. गुरुवार की देर शाम में अंतरराष्ट्रीय दोन नहर के सर्विस रोड पर छंगुरही बंजरिया गांव के समीप से तस्कर को जानवर की हड्डी के […]
रामनगर : वन विभाग व एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जंगली जानवर की हड्डी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके अन्य साथी भाग निकले. गुरुवार की देर शाम में अंतरराष्ट्रीय दोन नहर के सर्विस रोड पर छंगुरही बंजरिया गांव के समीप से तस्कर को जानवर की हड्डी के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार वन तस्कर की पहचान बेतिया पुलिस जिले के मटियरिया थाना के सोनवर्षा गांव निवासी बिठुर नाथ के रूप में हुई है.
वन विभाग के अधिकारी संभावना व्यक्त कर रहे हैं कि तस्कर के पास से बरामद हड्डी तेंदुए की है. हड्डी का वजन 2 किलो 470 ग्राम है. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गोबर्धना वन क्षेत्र के रेंजर अजय शंकर सिन्हा ने बताया कि तस्कर बोरा में रख कर हड्डी ले जा रहा था. आरोपित ने भी स्वीकार किया है कि बरामद हड्डी तेंदुए की है. वह उसे बेचने के लिए लाया था. नेपाल से खरीदार आने वाले थे. पूछताछ के बार आरोपित ने इस धंधे में शामिल अन्य चार तस्करों के नाम का खुलासा किया है. मटिअरिया थाने के बनहवा परसा गांव के राजू नाथ, दुखा नाथ, रवींद्र नाथ व राजेंद्र नाथ को नामजद किया गया है. इन चारों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हड्डी को जब्त कर लिया गया है. उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब हैदराबाद भेजा जायेगा. छापेमारी रेंजर के नेतृत्व में की गयी, जिसमें फॉरेस्टर बामेश्वर पासवान, रमेश राम, बच्चू रजक, व एसएसबी के बच्चू यादव व अन्य शामिल थे.