शहर के नाले उफनाये,भरा पानी
बेतिया : बिन मौसम सोमवार की सुबह शुरू हुई बरसात ने शहर के सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. घंटे भर हुई बारिश से शहर में चहुंओर जलजमाव हो गया. सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गये. गली-मोहल्लों की सड़कें कीचड़ से सनी दिखी. नाली-नाले भी सफाई नहीं होने से बारिश के […]
बेतिया : बिन मौसम सोमवार की सुबह शुरू हुई बरसात ने शहर के सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. घंटे भर हुई बारिश से शहर में चहुंओर जलजमाव हो गया. सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गये. गली-मोहल्लों की सड़कें कीचड़ से सनी दिखी. नाली-नाले भी सफाई नहीं होने से बारिश के पानी के संग उफनाकर सड़कों से होकर बहने लगे.
तालाब सा दिखा कबीर चौक
शहर का दक्षिणी छोर पर बसा कबीर चौक चौराहा बारिश की पानी से तालाब सा दिखा. सड़कों पर करीब चार फीट पानी जमा थे. पैदल यात्राियों को यहां काफी दिक्कत उठानी पड़ी.
लाल बाजार से शॉपिंग ‘ना बाबा ना’
शहर का अति व्यस्ततम इलाका और शॉपिंग के लिए मुफीद लाल बाजार में भी बारिश से जलभराव हो गया. सुबह लोग बाजार के लिये लाल बाजार पहुंचे तो जरूर, लेकिन घर पहुंचने के बाद उनके कपड़े पहनने लायक नहीं बचे.
दुकानों में घुसा नाले का पानी, जनजीवन अस्तव्यस्त
सोमवार को हुई बारिश ने शहर का सोआ बाबू चौक, टाउन हाल रोड, मीना बाजार, चर्च रोड, नेपाली पथ, उतरवारी पोखरा रोड आदि चौराहों पर जल जमाव हो गया. नाली का पानी उफनाकर दुकानों में भी घुस गया. नगर परिषद की व्यवस्था को लेकर नागरिकों, व्यवसायियों में भारी हताशा रहा. लोगों ने जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी जाहिर की.
सुबह में शाम सा नजारा
बारिश शुरू होने से पहले सुबह के दस बजे अचानक मौसम बदल गया. बदली ऐसी छायी की सुबह के 10 बजे शाम सा अधियारा छा गया. लोग घरों से बाहर निकल मौसम का नजारा देखने लगे. युवा अपने मोबाइल से फोटो क्लिक कर व्हाट्सएप पर भेज रहे थे.