बिजली कर्मियों ने रोका काम, आधे शहर में अंधेरा
बेतिया : शहर के कालीबाग में विद्युत पोल पर तार लगाने का चल रहा कार्य रविवार को कर्मियों ने बंद कर दिया. इससे फीडर में नंबर तीन में रविवार की शाम से ही ब्लैक आउट है. यानी दो दिनों से आधे नगर में अंधेरा छाया हुआ है. इसके पीछे वजह बिजली कर्मी की पिटाई बताई […]
बेतिया : शहर के कालीबाग में विद्युत पोल पर तार लगाने का चल रहा कार्य रविवार को कर्मियों ने बंद कर दिया. इससे फीडर में नंबर तीन में रविवार की शाम से ही ब्लैक आउट है. यानी दो दिनों से आधे नगर में अंधेरा छाया हुआ है. इसके पीछे वजह बिजली कर्मी की पिटाई बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक भाजपा नेता कालीबाग की ओर गये थे. इसी दौरान बिजली का एक तार उनकी कार पर गिर गया. आरोप है कि इससे आक्रोशित भाजपा नेता ने बिजली कर्मी को बुरा-भला कहा. इसका कर्मी ने विरोध किया. नोक-झोंक में कर्मी ने भी कुछ अपशब्द बोल दिया. इससे भाजपा नेता का पारा गरम हो गया. उन्होंने बिजली कर्मी को बेरहमी से पीट दिया.
कर्मी की पिटाई के विरोध में आक्रोशित सभी मजदूरों ने मरम्मत कार्य ठप कर दिया है. घायल कर्मी को अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, दो दिनों से कार्य बंद होने के कारण फीडर नंबर तीन में सप्लाई भी बहाल नहीं हो पा रही है. इसके कारण आधा शहर अंधेरे में डूब गया है. कालीबाग ओपी प्रभारी ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मजदूर का इलाज चल रहा है. मारपीट के संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.