अपहृत की जगह मिला दूसरा
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस एवं गौनाहा पुलिस ने एक अपहृत बच्चे की तलाश मे सोमवार को नगर के वार्ड न. चार में छापेमारी की़ छापेमारी करने गयी पुलिस को नंदपुर निवासी म. रमजान मियां के घर से अपहृत बच्चा नहीं मिला़ लेकिन उसके जगह एक अन्य ढाई वर्षीय बच्चा बरामद हुआ जिसे पुलिस ने चाइल्ड […]
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस एवं गौनाहा पुलिस ने एक अपहृत बच्चे की तलाश मे सोमवार को नगर के वार्ड न. चार में छापेमारी की़ छापेमारी करने गयी पुलिस को नंदपुर निवासी म. रमजान मियां के घर से अपहृत बच्चा नहीं मिला़ लेकिन उसके जगह एक अन्य ढाई वर्षीय बच्चा बरामद हुआ जिसे पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द कर दिया है.
रमजान मियां ने बरामद बच्चे के बारे मे बताया कि वह उसे पोखरा चौक के पास रोते हुए मिला़ उसने बच्चे को घंटों अपनी साइकिल की दुकान पर यह सोच कर बिठाए रखा कि कोई उसे ढूंढने आएगा़ लेकिन जब शाम तक कोई नहीं आया तो वह बच्चे को लेकर घर आ गया़ इस संबंध मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि गौनाहा क्षेत्र के अमोलवा बाजार निवासी प्रदीप साह का डेढ वर्षीय बच्चा 25 मार्च को अपने दरवाजे से गायब हो गया था़ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्चा नंदपुर निवासी रमजान मियां के घर है़ उन्होंने संभावना जताया कि रमजान मियां के घर से बरामद बच्चा भी बच्चा चोर गिरोह द्वारा उठाया गया हो सकता है़ जिसे वे पकड़े जाने के डर से छोड़कर भाग गए़.