पत्नी को विदा नहीं किया तो जहर खा जान दे दी
बेतिया : बैरिया थाना क्षेत्र के खिरिया घाट में अपने पत्नी को विदा नहीं करने को लेकर सोमवार की देर संध्या विषपान कर लिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल एमजेके में भर्ती कराया. मृतक की पहचान नगर थाना के नया टोला मुहल्ला निवासी स्व. शंकर साह का पुत्र अजय कुमार (30) के […]
बेतिया : बैरिया थाना क्षेत्र के खिरिया घाट में अपने पत्नी को विदा नहीं करने को लेकर सोमवार की देर संध्या विषपान कर लिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल एमजेके में भर्ती कराया. मृतक की पहचान नगर थाना के नया टोला मुहल्ला निवासी स्व. शंकर साह का पुत्र अजय कुमार (30) के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व खिरिया घाट निवासी शिवजी प्रसाद की पुत्री आरती उर्फ चंदा से हिंदू रीति रेवाज से हुआ था. जिनके दांपत्य जीवन से एक पुत्र भी है. बताया जाता है कि लगभग 15 दिन पूर्व मृतक की पत्नी मायके गयी थी. जिसे बुलाने के लिए मृतक ससुराल गया था. ससुराल आने से इनकार करने को लेकर मृतक ने जहर खा लिया. स्थिति बिगड़ते देख ससुराल वालों ने मृतक के घर वालों को इसकी सूचना दी. परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल एमजेके में भर्ती कराया. जहां उसकी मृत्यु हो गयी. नगर पुलिस ने पोस्ट मार्टम उपरांत शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.