Loading election data...

शेयर के नाम पर करोड़ों की ठगी

बेतियाः पूर्वी चंपारण के मलाही थाना के ममरखा निवासी एवं वर्तमान में नगर के चर्चरोड निवासी बंका महतो वियोगी के पुत्र एवं मत्स्य व्यवसायी विजय कुमार ने शेयर मार्केट के नाम पर शहर सहित जिले के दर्जनों लोगों से करोड़ों की राशि वसूल की है. राशि मांगे जाने पर विजय द्वारा चेक दिया जाता रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 4:44 AM

बेतियाः पूर्वी चंपारण के मलाही थाना के ममरखा निवासी एवं वर्तमान में नगर के चर्चरोड निवासी बंका महतो वियोगी के पुत्र एवं मत्स्य व्यवसायी विजय कुमार ने शेयर मार्केट के नाम पर शहर सहित जिले के दर्जनों लोगों से करोड़ों की राशि वसूल की है. राशि मांगे जाने पर विजय द्वारा चेक दिया जाता रहा है जो बाउंस हो गया है.

इस मामले में सिरिसिया थाना के तुरहापट्टी निवासी हरगुण तिवारी ने सिरिसिया थाना कांड संख्या 243/013 में चार लाख, नगर के सागर पोखरा निवासी प्रमोद कुमार गिरी ने नगर थाना कांड संख्या 532/013 में साढ़े तेरह लाख, नगर के महावतटोली निवासी समीम अख्तर ने नगर थाना कांड संख्या 535/013 में एक करोड़ सात लाख पचास हजार एवं नगर थाना के सागर पोखरा निवासी मुन्ना गिरी ने आठ लाख रुपया शेयर मार्केट के नाम पर ठगी कर लेने व रुपया मांगने पर विजय द्वारा दिये गये चेक बाउंस होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि सूत्रों पर यकीन करें तो शेयर मार्केट के नाम पर लिये गये रुपया वापस मांगे जाने पर विजय द्वारा रंगदारी मांगने का आरोप लगाया जा रहा है. सूत्रों की माने तो आरोपी ने शेयर के नाम पर शहर सहित जिले के दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपयों की उगाही की है.

पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत ने बताया कि विजय पर कई लोगों ने पुख्ता दस्तावेज व विभिन्न बैंकों के बाउंस चेक के साथ ठगी का मामला दर्ज कराया है. जबकि विजय कुछ लोगों पर रंगदारी की मांग का आरोप लगा रहा है. एसपी मेघावत ने बताया कि सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद के माध्यम से विजय कुमार का पत्र उन्हें दो रोज पूर्व प्राप्त हुआ है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि मो. शमीम अख्तर तथा उनके सहयोगियों द्वारा विजय कुमार से रंगदारी की मांग की जा रही है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. आवेदन में घटना के संबंध में उल्लेख भी किया गया है कि 2 जुलाई 2013 को रंगदारी की शिकायत करने नगर थाना जाने पर आरोपी शमीम व उनके सहयोगियों द्वारा उठा लिया गया तथा जबरदस्ती स्टांप पेपर व लेटर पैड पर लिखवाकर हस्ताक्षर करवाया गया. बैग से विभिन्न बैंकों का चेकबुक भी निकाल लिया गया.

एसपी ने बताया कि विजय ने अब तक न तो थाना और न ही उनके पास इस संबंध में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि रंगदारी की राशि वसूलने की बात खाता के माध्यम से की जा रही है जो समझ से परे है. रंगदारी की राशि कोई भी आरोपी खाता के माध्यम से नहीं लेता. एसपी मेघावत ने बताया कि दर्ज किये गये ठगी के मामलों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version