पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी

मझौलिया : थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत चौक स्थित बगीचे में शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. खबर लिखे जाने तक (शाम आठ बजे तक) तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:15 AM
मझौलिया : थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत चौक स्थित बगीचे में शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. खबर लिखे जाने तक (शाम आठ बजे तक) तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने शव के लटके होने की सूचना पर शव को बरामद किया गया. शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है. मौके से जुटाये गये साक्ष्यों के मुताबिक मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. युवक का दोनों चप्पल नीचे पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.
कहीं बराती तो नहीं !
गुरुवार की रात बैरिया थाने के बगही से रामनगर बनकट में बारात आयी थी. जो घटनास्थल से 200 मीटर दूर स्थित मंदिर में ठहरी थी. कयास लगाया जा रहा है कि मृत युवक कहीं बराती तो नहीं था. कुछ लोग तो इसे हत्या बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version