आग लगा की आत्महत्या

पैसे के लिए मैट्रिक के छात्र ने उठाया कदम बेतिया/साठी : थाना क्षेत्र कटहरी नहर टोला में शुक्रवार की सुबह मैट्रिक के छात्र फिरोज आलम उर्फ सरल (16) ने खुद के शरीर में केरोसिन छिड़क घर के आंगन में आग लगा खुदकुशी कर ली. फिरोज किसी बात को लेकर बीते कुछ दिनों से तनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:16 AM
पैसे के लिए मैट्रिक के छात्र ने उठाया कदम
बेतिया/साठी : थाना क्षेत्र कटहरी नहर टोला में शुक्रवार की सुबह मैट्रिक के छात्र फिरोज आलम उर्फ सरल (16) ने खुद के शरीर में केरोसिन छिड़क घर के आंगन में आग लगा खुदकुशी कर ली. फिरोज किसी बात को लेकर बीते कुछ दिनों से तनाव में था. घटना की सूचना पाते ही डीएसपी नरकटियागंज अमन कुमार, थानाध्यक्ष सम्राट दीपक व दारोगा नेयाज अहमद मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. वजह को लेकर जांच की जा रही है.
घटना शुक्रवार के सुबह की है. फिरोज आलम ने आत्महत्या क्यों की? इसको लेकर मां और ग्रामीणों की थ्योरी अलग-अलग है. मां के मुताबिक फिरोज उनसे 1500 रुपये की मांग कर रहा था.
पैसा नहीं मिलने पर उसने शरीर पर केरोसिन छिड़क आग लगा ली. वहीं ग्रामीण आत्महत्या की वजह कुछ और ही बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version