बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

रामनगर : रामनगर-लौरिया मुख्य पथ पर बैकुंठवा पुल के समीप ट्रैक्टर पलट जाने से घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार गुदगुदी चूड़िहरवा निवासी बनई यादव गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिसे इलाज के लिए रामनगर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृत ट्रैक्टर चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:38 AM
रामनगर : रामनगर-लौरिया मुख्य पथ पर बैकुंठवा पुल के समीप ट्रैक्टर पलट जाने से घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार गुदगुदी चूड़िहरवा निवासी बनई यादव गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिसे इलाज के लिए रामनगर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृत ट्रैक्टर चालक की पहचान बगहा प्रखंड के रजवटिया गांव निवासी कन्हाई यादव के रूप में हुई है. घटना शनिवार की सुबह छह बजे की ही है.
इस मामले में घायल बनई यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. ट्रैक्टर चालक बालू लाद कर रामनगर से लौरिया की तरफ जा रहा था. बैकुंठवा पुल के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के क्रम में ट्रैक्टर चालक संतुलन खो दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर रोड से पश्चिम दिशा की तरफ पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. थानाध्यक्ष मो. अयूब ने बताया कि ट्रैक्टर पर सवार बनई यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ओवरलोड बालू लदे चार ट्रैक्टर टेलर जब्त
भितहा. बालू के अवैध खनन एवं ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का अभियान चला है. इसी अभियान के तहत शनिवार को सीओ चांद बिहारी शरण के नेतृत्व में प्रखंड के कई मार्गो पर वाहन जांच का अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ओवर लोडेड बालू लदे चार ट्रैक्टर टेलर पकड़े गये. खैरवा पंचायत के बलुही के समीप से ये चारों ट्रैक्टर टेलर जब्त किये गये. सीओ ने बताया कि ट्रैक्टर टेलर को जब्त कप पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उधर, थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो ने बताया कि चारों ट्रैक्टर के चालकों के पास खनन विभाग का परचा है. लेकिन ये परचा सही है या गलत इसकी जांच खनन विभाग के अधिकारी ही करेंगे. इस लिए खनन विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version