जमीन विवाद में मारपीट माले नेता की गई जान

बैरिया : बगही बढ़ईया टोला में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल माले नेता शंभु साह की मौत बुधवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान हो गयी. माले नेता को घटना के बाद मंगलवार की संध्या एमजेके हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. लेकिन उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:57 AM
बैरिया : बगही बढ़ईया टोला में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल माले नेता शंभु साह की मौत बुधवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान हो गयी. माले नेता को घटना के बाद मंगलवार की संध्या एमजेके हॉस्पिटल में भरती कराया गया था.
लेकिन उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया. इधर, बैरिया पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में झूलन साह, भगवान साह व भोला साह शामिल हैं. बगही बढ़ईया टोला में ही शंभु साह का पैतृक आवास था. खेती की जमीनी को लेकर झूलन साह व भोला साह से शंभु का विवाद चल रहा था. मंगलवार की संध्या इसी जमीन को लेकर झूलन साह व शंभु साह के बीच मारपीट की घटना घटी. इसमें शंभु साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इधर मौत की खबर सुन शंभु के परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया.

Next Article

Exit mobile version