Loading election data...

मकान पर चलाया बुलडोजर

बेतियाः पिउनी बाग शिव मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. पुलिस की कड़ी चौकसी में मंगलवार को अतिक्रमणकारी त्रिलोचन झा का मकान तोड़ा गया. पहले तो अतिक्रमणकारी प्रशासन की इस कार्रवाई को रोकने के लिए काफी आरजू विनती की पर उनकी एक न चली. महिलाएं व बच्चे अधिकारियों के सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 4:46 AM

बेतियाः पिउनी बाग शिव मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. पुलिस की कड़ी चौकसी में मंगलवार को अतिक्रमणकारी त्रिलोचन झा का मकान तोड़ा गया. पहले तो अतिक्रमणकारी प्रशासन की इस कार्रवाई को रोकने के लिए काफी आरजू विनती की पर उनकी एक न चली. महिलाएं व बच्चे अधिकारियों के सामने चीखते-चिल्लाते रहे.

नगर परिषद का जेसीबी ने आधे घंटे के अंदर ही उनके आशियाना को तोड़ डाला. उपस्थित कार्यपालक दंडाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिस पर बाध्य होकर यह कार्रवाई करनी पड़ी. पिछले दिनों बेतिया राज ने मंदिर की जमीन को सुरक्षित करने के लिए अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा चहारदीवारी निर्माण की पहल की थी. चहारदीवारी बनने के बाद उसमें मात्र एक त्रिलोचन झा का आवास बच गया था. मौके पर इंस्पेक्टर अजय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेश कुमार सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद थे. अग्निशामक, दंगा नियंत्रण वाहन व वज्र वाहन भी घटनास्थल पर थे.

Next Article

Exit mobile version