पत्नी को बचाने गये पति की जल कर मौत
बगहा/चौतरवा : खाना बनाने के क्रम में लगी आग में झुलस रही पत्नी को बचाने गये पति की जल कर मौत हो गयी. जबकि इस अगलगी में दो महिलाएं गंभीर रुप में जल गयी हैं. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना बुधवार की रात की है. बड़गांव गांव […]
बगहा/चौतरवा : खाना बनाने के क्रम में लगी आग में झुलस रही पत्नी को बचाने गये पति की जल कर मौत हो गयी. जबकि इस अगलगी में दो महिलाएं गंभीर रुप में जल गयी हैं. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना बुधवार की रात की है. बड़गांव गांव के ललन राम की पत्नी जानकी देवी खाना बना रही थी. फुस की झोपड़ी में अचानक ढिबरी गिर जाने के कारण आग लग गयी और घर धू धूकर जलने लगा.
उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर उसका पति ललन राम और गोतनी इशरावती देवी दौड़े हुए आये. पत्नी को बचाने के लिए ललन राम आग में कूद गया. वह स्वयं बुरी तरह से जल गया.
लेकिन अपनी पत्नी जानकी देवी को आग से बाहर निकालने में सफल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जानकी देवी को आग से बाहर निकाले के फिराक में ललन राम बुरी तरह से आग के चपेट में आ गया. हालांकि आग लगने की सूचना पर अगल – बगल के लोग आये और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा दिया गया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां ललन राम की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया. बेतिया ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि इस मामले में यूडी कांड दर्ज किया गया है. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को अगलगी का रिपोर्ट देने के लिए भेजा गया है. उधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के तीन बच्चे हैं. जबकि जानकी देवी अनुमंडलीय अस्पताल में बेसुध पड़ी है.