अतिक्रमण की चपेट में है तेघड़ा बाजार

तेघड़ा(नगर) : सरकारी प्रयासों के बावजूद अनुमंडल मुख्यालय का तेघड़ा बाजार अतिक्रमण की चपेट में है. फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग जगह की व्यवस्था नहीं होने के कारण मेन रोड एवं स्टेशन रोड में इन विक्रेताओं द्वारा बाजार की सड़कों पर ही दुकान लगा दी जाती है. कई छोटे दुकानदारों ने बाजार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 8:35 AM
तेघड़ा(नगर) : सरकारी प्रयासों के बावजूद अनुमंडल मुख्यालय का तेघड़ा बाजार अतिक्रमण की चपेट में है. फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग जगह की व्यवस्था नहीं होने के कारण मेन रोड एवं स्टेशन रोड में इन विक्रेताओं द्वारा बाजार की सड़कों पर ही दुकान लगा दी जाती है.
कई छोटे दुकानदारों ने बाजार की सड़कों तक अपनी दुकानें सजा ली हैं. फलस्वरूप सड़कों की चौड़ाई दिनों दिन कम होती जा रही है. नतीजतन प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. रिक्शा-टमटम, ऑटो आदि को बाजार से गुजरने में घंटों का समय बरबाद हो जाता है.
महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्था द्वारा बनाया गया समूह को जीवकोपाजर्न को देखते हुए रविवार से आपका आंचल संस्था की सचिव कामिनी कुमारी द्वारा अगरबत्ती बनाने का ट्रेनिंग दी जा रही है. समूह में गरीब महिला घर में रह कर अपना परिवार चला सकती हैं. मौके पर समूह संचालन करने वाली महिला अंजना कुमारी,रीता कुमारी, एवं प्रशिक्षण लेने पहुंची शीला देवी, रामपरी देवी दर्जनों महिला उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version