छापेमारी में दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त
बेतियाः जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाये गये विशेष जांच अभियान में दो दर्जन से अधिक अवैध वाहनों को जब्त किया गया है. परिवहन पदाधिकारी विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को देर शाम एवं बुधवार को सुबह में जिला के कई जगहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार […]
बेतियाः जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाये गये विशेष जांच अभियान में दो दर्जन से अधिक अवैध वाहनों को जब्त किया गया है. परिवहन पदाधिकारी विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को देर शाम एवं बुधवार को सुबह में जिला के कई जगहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया.
जिसमें मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने दूसरे जगहों पर जांच अभियान चलाया. डीटीओ द्वारा स्थानीय समाहरणालय के सामने वाहनों को रोक कर उनके कागजातों की जांच की गयी. जिसमें गड़बड़ी मिलने पर एक ट्रक, दो ऑटो, दो पिक अप भान एवं एक ट्रैक्टर ट्रेलर को जब्त किया गया है. जबकि एमवीआइ द्वारा चलाये गये अभियान में कागजातों में गड़बड़ी के कारण डीएम कंट्रोल रूम में दस वाहनों को जब्त किया गया.
अवैध संचालन कर रहे वाहनों में शिकारपुर थाना में चार एवं गोपालपुर थाना में छह वाहनों को जब्त करते हुए संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया. दोनों अधिकारियों के द्वारा जिले में कुल 26 वाहनों को जब्त किया गया है.