निबंधन कार्यालय में विधवा को दौड़ा कर पीटा
बेतिया : जिला निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री करने आयी विधवा महिला को उसके ससुराल वालों ने सोमवार को दौड़ा-दौड़ कर पीटा. घटना दोपहर 3.30 बजे घटी, जब महिला निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री के लिए जा रही थी. तभी उसके ससुराल वालों ने उस पर हमला बोल दिया. ससुराल वालों को देख कर वह […]
बेतिया : जिला निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री करने आयी विधवा महिला को उसके ससुराल वालों ने सोमवार को दौड़ा-दौड़ कर पीटा. घटना दोपहर 3.30 बजे घटी, जब महिला निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री के लिए जा रही थी. तभी उसके ससुराल वालों ने उस पर हमला बोल दिया.
ससुराल वालों को देख कर वह भागने लगी और वे लोगों उसकी पिटाई करते हुए उसका पीछा करने लगे. इस क्रम में महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. तब तक नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस को आते देख ससुराल वाले भाग खड़े हुए.
पीड़ित महिला रूना देवी ने पुलिस को बताया कि वह योगापट्टी के रामपुर दुखना टोला की रहने वाली है. उसके पति योगेंद्र पांडेय की मौत चार वर्ष पूर्व हो चुकी है, उसे दो छोटे-छोटे बच्चे है.
लेकिन पति के मौत के बाद ससुराल वालों ने मदद करना बंद कर दिया. भरण-पोषण का सवाल भी खड़ा गया इससे वह अपने पति के हिस्से की जमीन बेचने के लिए बेतिया आयी थी.
इसकी खबर उसके ससुराल वालों को लग गयी. इसकी सूचना पर भसुर हरेंद्र पांडेय व परिजन निबंधन कार्यालय में पहुंच कर मारपीट किये. महिला भसुर पर बूरी नजर रखने का भी आरोप लगाया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.