एक दिन में बने 8966 नये मतदाता

बेतिया : जिले भर में विभिन्न बूथों पर एक दिन में 8966 नये मतदाता बन गये. जो इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे. वही मतदाता सूची से 8021 मतदाताओं के नाम भी विलोपित कर दिया गया है. इसकी जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 5:29 AM
बेतिया : जिले भर में विभिन्न बूथों पर एक दिन में 8966 नये मतदाता बन गये. जो इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे. वही मतदाता सूची से 8021 मतदाताओं के नाम भी विलोपित कर दिया गया है. इसकी जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर व इमेल आइडी भी जोड़ा गया है. इस कैंप में तीन हजार आवेदन नाम सुधारने के भी आये है. जिसका निष्पादन किया जा रहा है.
बेतिया, बगहा व वाल्मीकिनगर में नहीं जुड़े इमेल आइडी
बेतिया, बगहा व वाल्मीकिनगर के मतदाता इमेल आइडी का जोड़वाने में पीछे रह ेगये. निर्वाचन विभाग से जारी सूची के अनुसार बेतिया, बगहा व वाल्मीकिनगर में इमेल आइडी का खाता तक नहीं खुला है. जबकि सबसे ज्यादा रामनगर के मतदाताओं ने सूची में इमेल आइडी दर्ज कराया है.
बने नये मतदाता
शिक्षकों के पक्ष में माले
बेतिया. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई का भाकपा माले ने समर्थन किया है. शिक्षकों की न्यायपूर्ण लड़ाई के समर्थन में सोमवार को भाकपा माले ने कई जगहों पर एक जुटता दिवस मनाया. माले के राज नेता विरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के निजी करण व व्यवसायीकरण के लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही दोषी है. ठेका बहाली प्रथा आगे बढ़ा कर शिक्षकों के शोषण किया जा रहा है.
माले नेता सुनील राव ने कहा कि नीतीश सरकार यदि शिक्षकों की मांग नहीं मानती है. तो माले अन्य तबकों को गोलबंद कर आंदोलन करेगा.

Next Article

Exit mobile version