बरातियों से भरी गाड़ी पलटी, एक की मौत
सिकटा : रात से लौट रहा अनियंत्रित बोलेरो मंगलवार की सुबह बसंतपुर के समीप त्रिवेणी नहर पर पलट गया. जिससे गाड़ी में सवार एक की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गाड़ी चालक व वाहन में सवार अन्य बरात घटना के बाद फरार हो गये. मृतक की पहचान पूर्वी […]
सिकटा : रात से लौट रहा अनियंत्रित बोलेरो मंगलवार की सुबह बसंतपुर के समीप त्रिवेणी नहर पर पलट गया. जिससे गाड़ी में सवार एक की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गाड़ी चालक व वाहन में सवार अन्य बरात घटना के बाद फरार हो गये.
मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना के रघुनाथपुर गांव के मनोहर पड़ित बताया गया है.घटना की सूचना मिलते हीं कंगली थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सुमन ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी चालक भुटन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, रामगढ़वा थाना के रघुनाथपुर से गोपालपुर थाना के कदमा गांव में सोमवार को बरात आया था.
शादी समारोह समाप्त होने के बाद सुबह बराती बोलेरो गाड़ी संख्या -बीआर-05पी -4498 से लौट रहे थे.
इसी बीच त्रिवेणी नहर के एक पुलिया के समीप चालक की लापरवाही से गाड़ी पलट गयी.जिसमें एक बराती मनोहर पड़ित की मौत हो गयी. बोलेरो में सवार पांच बरातियों के भी घायल हो गये. जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती घायल व गाड़ी चालक फरार हो गये.