उपभोक्ताओं ने कहा-जब चाहा काट दी बिजली

शहर में इन दिनों बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर परेशान उपभोक्ताओं ने मंगलवार को अपनी परेशानी ‘प्रभात खबर’ से बतायी. उपभोक्ताओं ने बिजली अफसरों की मनमानी की पोल खोली और कुछ यूं बयां किया बिजली कटौती का दर्द. शिकायत एक : सर, इधर चार दिनों से रोजाना मुहल्ले में तार टूट जाता है. इससे आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 7:03 AM
शहर में इन दिनों बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर परेशान उपभोक्ताओं ने मंगलवार को अपनी परेशानी ‘प्रभात खबर’ से बतायी. उपभोक्ताओं ने बिजली अफसरों की मनमानी की पोल खोली और कुछ यूं बयां किया बिजली कटौती का दर्द.
शिकायत एक : सर, इधर चार दिनों से रोजाना मुहल्ले में तार टूट जाता है. इससे आठ से 10 कभी 11 बजे रात तक बिजली गुल रहती है. जीना मुहाल हो गया.
जेनेरेटर का कनेक्शन लेने के अलावा कोई उपाय नहीं सूझ रहा है.
प्रमोद श्रीवास्तव, कमलनाथ नगर बेतिया
शिकायत दो : टाउन फीडर का तार 15 दिनों से बदला जा रहा है. मानता हूं कि दिन में तार बदले जाने से शटडाउन है. पर रात में बिजली क्यों गुल की जा रही है?
प्रभात कुमार सिंह, नरकटियागंज
शिकायत तीन : हर शाम को बिजली नहीं मिल रही है. पूछने पर फ्यूज और तार टूटने की बात कही जाती है. आखिर इतना फ्यूज क्यों जल रहा है. अब तो तार भी बदले जा चुके हैं.
सुजीत द्विवेदी, खैरटिया बेतिया
शिकायत चार : गरमी जब से शुरू हुई है शाम छह से नौ बजे तक बिजली मिलना बंद हो गया है. सर, आप ही बताइए जेनरेटर कनेक्शन लें या नहीं. बच्चों की पढ़ाई का समय भी शाम को ही है.
सुरेश कुमार, जगजीवन नगर बेतिया
इन्होंने भी सुनाई परेशानी
शहर के सुप्रिया सिनेमा रोड के अनिल कुमार गुप्ता, कालीबाग के दिनेश सिंह ने भी शहर में बिजली व्यवस्था की शिकायत बताये. सभी शाम के समय हो रहे कटौती से परेशान थे. इसके अलावां मैनाटांड के विनय पटेल ने बिजली नहीं मिलने व बिल पूरा वसूलने, रामपुर बगहा के विकास कुमार ने चार दिनों से बिजली नहीं मिलने, सिकटा के निखिल मिश्र, रामनगर के कारण कुमार गौड़, मच्छरगांवा के अंबिका प्रसाद व बेति के अमन, राजू योगेंद्र ने अपनी शिकायत दर्ज करायी. चनपटिया के 9472996336 नंबर से एसएमएस कर बिजली नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करायी गयी.
कोर्ट का आदेश नहीं मानते अफसर
बगहा रामनगर के जितेंद्र कुमार ने एसएमएस भेज बताया कि शाम के समय बिजली कटने और जेनरेटर चलने के मामले में हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी. कोर्ट ने जेनरेटर बंद करने का आदेश दिया. कुछ दिनों तक इसका अनुपालन हुआ. अब फिर मनमानी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version