बेतिया : भूमि अध्यादेश के खिलाफ शुरू हुई पटना से कांग्रेस पार्टी की न्याय पद यात्रा बुधवार को चंपारण पहुंचेगी. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बैठक की. उन्होंने कहा कि पद यात्रा में शामिल नेताओं का भव्य स्वागत जगदीशपुर में किया जायेगा.
उसके बाद पदयात्रा शहीद पार्क में पहुंचेगी. जहां शहीदों को नमन करने के बाद पद यात्रा का अगला पड़ाव वृदावन आश्रम होगा. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील भी की. इस बैठक में राकेश यादव ,नेहाल अहमद,राजेंद्र यादव, म. एजाज, मो. शकील समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
