बच्चों को ढूंढ़ कर लगवाया टीका
बेतिया : शहर के महादलित बस्ती में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत मंगलवार को सिविल सजर्न डॉ.गोपाल कृष्ण पहुंचे. सीएस ने घर-घर जा कर बच्चों को ढूंढ़ा व अपने समाने स्वास्थ्य कर्मियों से बच्चों को लगवाया टीका. टीकाकरण अभियान के तहत सख्त हियादत देते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना की […]
बेतिया : शहर के महादलित बस्ती में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत मंगलवार को सिविल सजर्न डॉ.गोपाल कृष्ण पहुंचे. सीएस ने घर-घर जा कर बच्चों को ढूंढ़ा व अपने समाने स्वास्थ्य कर्मियों से बच्चों को लगवाया टीका. टीकाकरण अभियान के तहत सख्त हियादत देते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना की सफलता में कोताही हुई तो कार्रवाई तय है.
सीएस इस दौरान बस्ती में टीकाकरण को लेकर बनाये गये पांच शिविर केंद्रों पर गये. उनके पोषक क्षेत्र में धूम-धूम कर टीका लगवाया. टीकाकरण के दौरान महिलाओं व बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण का लाभ बताया. साथ हीं टीकाकरण नहीं लेने पर उसका पड़ने वाले कुप्रभाव को भी बताया.
टीका कर्मियों को निर्देश दिया कि टीका लेने वाले बच्चों का देख-भाल करे.टीकाकारण शिविर का आयोजन बेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आयोजित की गयी. पीएचसी प्रभारी डॉ. अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि टीकाकरण शिविर में 222 बच्चों को टीका लगाया गया. मौके पर एएनएम सावित्री देवी, रूपा कुमारी आदि मौजूद रहे.
