बेतिया : पंचायत आम चुनाव में इस बार आरक्षण का रोस्टर बदलने वाला है. लेकिन निर्वाचन क्षेत्र नहीं बढ़ाये जायेंगे. इसका खुलासा राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के पत्र से हुआ है. उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में स्पष्ट बताया है कि वर्ष 2016 में होने वाली पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर में परिवर्तन किया जाना है. इसके लिए निर्वाचन क्षेत्रवार अनुसूचित जाति व जन जाति की सूची अलग-अलग कर भेजे.
इससे पूर्व भेजे गयी सूची में इसका विवरण स्पष्ट नहीं रहने के कारण आरक्षण का निर्धारण करने में परेशानी उत्पन्न हो रही है. पंचायत आम निर्वाचन 2016 के निमित्त जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच व वार्ड सदस्यों के पदों पर आरक्षण आवंटन किया जाना है.