Loading election data...

नजदीक के डीलर से ही राशन-केरोसिन की मांग

बेतियाः एक डीलर से दूसरे डीलर के पास टैग करने से क्षुब्ध बरवत पसराइन के वार्ड संख्या 3 के कई लाभार्थियों ने गुरुवार को अंचलाधिकारी सह एमओ कार्यालय पहुंच जम कर हंगामा किया. नजदीक के डीलर के पस ही राशन-केरोसिन उठा की मांग कर रहे आक्रोशित लाभार्थी के कारण अंचल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 3:55 AM

बेतियाः एक डीलर से दूसरे डीलर के पास टैग करने से क्षुब्ध बरवत पसराइन के वार्ड संख्या 3 के कई लाभार्थियों ने गुरुवार को अंचलाधिकारी सह एमओ कार्यालय पहुंच जम कर हंगामा किया.

नजदीक के डीलर के पस ही राशन-केरोसिन उठा की मांग कर रहे आक्रोशित लाभार्थी के कारण अंचल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, हालांकि सीओ सह एमओ लाल पीके श्रीवास्तव के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.

तीन किमी दूर है पीडीएस

वार्ड संख्या तीन के आक्रोशित लाभार्थी शाकिर हुसैन, मंजूर, करीमा, फरमान, जुवैद आलम, अनवार अहमद, एकराम सहित दर्जनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आपूर्ति विभाग द्वारा वार्ड संख्या तीन को तीन भागों में बांट दिया गया है. यहां के लाभार्थियों को तीन डीलर से टैग कर दिया गया है.

जिस डीलर से टैग किया गया है वह लगभग तीन किलोमीटर दूर है. जहां से राशन-केरोसिन लेने में काफी परेशानी ङोलनी पड़ती है. ऐसे में नजदीक के ही डीलर से ही टैग करने का मांग किया, ताकि राशन-केरोसिन के लिए घर से तीन किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़े. सुविधानुसार घर के नजदीक के डीलर से ही जोड़ दिया जाय.

Next Article

Exit mobile version