Loading election data...

डीएसपी ने सुनी फरियाद

बेतियाः पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कंगली थाना के नैन देवी ने बगलगीर पर डायन कहकर मारपीट करने, बुरी नीयत से कपड़ा फाड़ देने व मैला पिलाने का आरोप लगाया है. नगर के बसवरिया निवासी इमराना खातून ने दहेज में पचास हजार रुपया नहीं देने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 3:56 AM

बेतियाः पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कंगली थाना के नैन देवी ने बगलगीर पर डायन कहकर मारपीट करने, बुरी नीयत से कपड़ा फाड़ देने व मैला पिलाने का आरोप लगाया है. नगर के बसवरिया निवासी इमराना खातून ने दहेज में पचास हजार रुपया नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा जान मारने का प्रयास करने व मासूम बच्ची के साथ घर से निकाल देने का आरोप लगायी है.

पूर्वी चंपारण के मलाही थाना के होरिल छपरा निवासी खलिफा मिस्त्री ने अपनी नाबालिग पुत्री को बंधक बना उसे बेच देने का आरोप चनपटिया थाना के गिद्धा गांव निवासी अपनी विवाहित पुत्री के परिजनों पर लगाया है.मझौलिया थाना के माधोपुर निवासी अकालत मियां ने मझौलिया थाना कांड संख्या 338/013 के प्राथमिकी आरोपित अलीहक के बदले उसी नाम के दूसरे निर्दोषको फंसाने का आरोप थाना पर लगाया है. इसके साथ ही दर्जनों फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं जनता दरबार में रखी.

सभी मामलों को गौर से सुनने के बाद मुख्यालय डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने सभी मामलों में जांच का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. मौके पर सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, नरकटियागंज एसडीपीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, आरएन पासवान, मुकेश कुमार, प्रमोद प्रसाद, प्रियव्रत, संजीत कुमार सिन्हा, सुभाष कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version