सट्टेबाजी मामले में गायब किशोर बरामद

बगहा : आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा के नाम पर 25 हजार रुपये ठगी के बाद रहस्यमय ढंग से गायब किशोर को मंगलवार की देर रात में पुलिस ने बरामद कर लिया. एसपी शफीउल हक के निर्देश पर पुलिस ने किशोर को 24 घंटे के अंदर यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:40 AM
बगहा : आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा के नाम पर 25 हजार रुपये ठगी के बाद रहस्यमय ढंग से गायब किशोर को मंगलवार की देर रात में पुलिस ने बरामद कर लिया. एसपी शफीउल हक के निर्देश पर पुलिस ने किशोर को 24 घंटे के अंदर यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया.
नगर के रतनमाला मुहल्ले के दिवाकर मिश्र के 15 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार उर्फ विश्वजीत से पुलिस पूछताछ कर रही है. किशोर ने अपहरण किये जाने की बात से इनकार किया है.
वह परिजनों के डर से घर छोड़ कर भाग गया था. उसने स्वीकार किया है कि सट्टेबाजी में 25 हजार रुपये लगाया था. रकम उसने ऊन पैलेस के मालिक संजय कुमार पहाड़िया को दिया था. सट्टा हार जाने के बाद कुंदन को लेगा की अब उसे घर वाले डांट फटकार लगायेंगे. इस वजह से वह घर छोड़ कर फरार हो गया था.
एसपी ने बताया कि किशोर के अपहरण की बात गलत है. सट्टेबाजी के मामले की जांच हो रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.इस मामले में ऊन पैलेस जेनरल स्टोर के संजय कुमार पहाड़िया के खिलाफ आरोप सत्य पाया गया है.
सटोरियों की होगी पड़ताल
रतनमाला के कुंदन और ऊन पैलेस के मालिक संजय से पूछताछ के बाद पुलिस को सटोरियों के एक बड़े रैकेट का पता चला है. बगहा समेत आसपास के ग्रामीण इलाके के कई नामवर लोग इस सट्टेबाजी के धंधे से जुड़े हैं. एसपी ने बताया सट्टेबाजी के इस खेल में कई लोगों के शामिल होने की सूचना मिली है. उसकी जांच करायी जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. हालांकि सट्टेबाजी के इस धंधे में लिप्त कई सटोरिये घर छोड़ कर फरार हो गये है. उनके परिजन भी पुलिस को गुमराह कर रहे हैं.
ठगी की कहानी कुंदन की जुबानी
रतनमाला के दिवाकर मिश्र के पुत्र कुंदन ने बताया कि सट्टेबाजी के खेल में वह पिछले दो वर्ष से लिप्त है. कई बार वह सट्टे में अच्छी खास कमाई भी किया है. कई बार हार का सामना भी करना पड़ा है. कुंदन ने बताया कि आइपीएल में पिछले 10 अप्रैल को राजस्थान और पंजाब के बीच मैच कुंदन 3 हजार रुपये जीता था. 11 अप्रैल को कोलकाता और बंगलोर का मैच था. इसमें 15 हजार का सट्टा लगाया था. किस्मत साथ नहीं दिया. इस वजह से मैं घर से 12 अप्रैल को भाग गया.
बकाया मांगने पर फंसाया
ऊन पैलेस जनरल स्टोर के मालिक संजय कुमार पहाड़िया ने पुलिस के समक्ष स्पष्ट तौर पर सट्टा के किसी भी कारोबार से इनकार किया है. उसने बताया कि रतनमाला के दिवाकर मिश्र कपड़ा के व्यवसायी है. उनका पुत्र मेरे दुकान पर भी आता था. समान आदि खरीदता था.
इस क्रम में कुछ नगद रुपया ले गया था. रुपया के लिए जब मैं उसके घर गया तो कुंदन और उसके परिजनों से साजिश कर मुङो झूठे मुकदमे में फंसा दिया. हालांकि इसमें व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा पर कारण है. संजय के परिजन एसपी से मिल कर गुहार किये हैं.

Next Article

Exit mobile version