ओवरलोडेड ट्रक जब्त
हरनाटांड़ : एसडीएम मो. मंजूर आलम ने बुधवार को बगहा-पनियहवा मार्ग में दिल्ली कैंप के समीप चार ओवर लोडेड गिट्टी लदे ट्रक जब्त किया. ट्रक को जब्त कर नौरंगिया थाना को सौंप दिया. एसडीएम ने बताया कि पिपरासी प्रखंड के श्रीपतनगर घाट पर बालू खनन की जांच करने जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ गंडक […]
हरनाटांड़ : एसडीएम मो. मंजूर आलम ने बुधवार को बगहा-पनियहवा मार्ग में दिल्ली कैंप के समीप चार ओवर लोडेड गिट्टी लदे ट्रक जब्त किया. ट्रक को जब्त कर नौरंगिया थाना को सौंप दिया. एसडीएम ने बताया कि पिपरासी प्रखंड के श्रीपतनगर घाट पर बालू खनन की जांच करने जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ गंडक पार के प्रखंडों में गये थे. जांच कर लौटने के क्रम में उक्त ट्रक को जब्त किया गया.