Advertisement
शादी टली, जेल पहुंची शमीम की मंगेतर
बेतिया : यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद शमीम बाबा को कोर्ट से मंजूरी नहीं मिलने से उसका निकाह टल गया. निकाह की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. नाते-रिश्तेदार भी अपने-अपने घरों के लिए लौटने लगे हैं. शमीम के अधिवक्ता मुस्ताक ने बताया कि न्यायालय से निकाह की कोई मंजूरी नहीं […]
बेतिया : यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद शमीम बाबा को कोर्ट से मंजूरी नहीं मिलने से उसका निकाह टल गया. निकाह की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. नाते-रिश्तेदार भी अपने-अपने घरों के लिए लौटने लगे हैं. शमीम के अधिवक्ता मुस्ताक ने बताया कि न्यायालय से निकाह की कोई मंजूरी नहीं मिली है. सीजेएम के न्यायालय से बेल रिजेक्ट होने पर जिला जज के यहां जमानत अरजी दाखिल की जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है.
इधर, निकाह टलने पर बाबा की मंगेतर शाहीन बेतिया मंडल कारा मिलने पहुंच गयी. मंगलवार को दोपहर 11 बजे जेल गेट पर शमीम से शाहीना ने मुलाकात की.
आधे घंटे तक शमीम व शाहीना ने आपस में बातचीत की. फिर वह अपने घर साठी थाना के दनियाल परसौना लौट गयी. उपाधीक्षक रमेश कुमार ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि शमीम से मुलाकात के लिए एक युवती आयी थी. जो अपने को शाहीना बता रही थी.
जमानत के बाद शाहीना से ही करूंगा निकाह : शमीम
जेल में बंद शमीम बाबा ने बताया कि शाहीना ही उसकी पत्नी होगी. जेल से बाहर आने के बाद उससे ही निकाह करूंगा. शमीम ने कहा, पीड़िता ने जो भी आरोप लगाया है, उसका सच जल्द ही सामने आयेगा. इसका खुलासा पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट से होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement