बेतियाः लौरिया विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही बिजली संकट दूर होने वाला है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत जले सभी ट्रांसफॉर्मर को बदल कर 63 एवं 100 केवी की क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगेगा. विधायक विनय बिहारी ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना की निधि से ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और स्थानीय अभियंत्रण संगठन, बेतिया को भेजी है.
उन्होंने 132 ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा की है. बताया कि लौरिया बिहार का इकलौता इलाका है, जहां एक बार में 1.5 करोड़ की लागत से 132 ट्रांसफॉर्मर एक साथ लगाया जायेगा. लौरिया-योगापट्टी प्रखंडों के सभी पंचायतों में ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब सभी घरों में बिजली रहे. इलाके के सभी गांवों को प्र्याप्त विद्युत व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की उन्होंने ठानी है.
बताया कि लौरिया प्रखंड के पंचायत मढ़िया में 3, मरिहिया में 2, बेलवा लखनपुर में 3, बसवरिया पराउटोला में 3, गोबरऊरा में 2, दनियाल परसौना में 4, खजुरिया बहुअरवा में 4, साठी में 3, सिंहपुर सतवरिया में 4 वसंतपुर में 3, धोबनी धर्मपुर में 3, धमौरा में 4, नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसकी संख्या लौरिया में कुल 50 है. वहीं योगापट्टी प्रखंड के पंचायत मच्छरगांवा में 7, बहुअरवा में 4, हथिया में 5, बगही पुरैना में 5, फत्तेपुर में 4, कोहडा भवानीपुर में 4, डुमरी में 4, चौमूखा में 3, बलुआ भवानीपुर में 2, ओझा बरवा में 4, खुटवनिया जरलपुर में 2, दोनवार में 5, सिसवा मे 3, सिसवा बैरागी में 3, पीपराहिया 3, नवलपुर 3, दाढ़वा में 3 एवं सिसवा मंगलपुर में 2 ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इस प्रकार योगापट्टी में कुल 78 नये ट्रांसफॉर्मर विधायक निधि से लगाये जायेंगे. बताया कि बहुत से गांव टोला में विद्युतीकरण ही नहीं किया गया है. वैसे गांवों को पूर्ण विद्युतीकरण करने के लिए अनुशंसा भेजी गयी है. एक अभियान चला कर सभी गांवों को विद्युतीकरण किया जायेगा.