अस्पताल में महिला ने जना विचित्र बच्चा
बेतियाः एमजेके हॉस्पिटल में शुक्रवार की दोपहर में एक विचित्र बच्चे को एक महिला ने जन्म दिया. यह खबर सुन कर पूरे अस्पताल में कौतूहल मच गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र गनौली गांव के विनोद मांझी की पत्नी गायत्री देवी ने उस विचित्र बच्चे को जन्म दिया था. नवजात बच्चे के मुंह में दांत व शरीर […]
बेतियाः एमजेके हॉस्पिटल में शुक्रवार की दोपहर में एक विचित्र बच्चे को एक महिला ने जन्म दिया. यह खबर सुन कर पूरे अस्पताल में कौतूहल मच गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र गनौली गांव के विनोद मांझी की पत्नी गायत्री देवी ने उस विचित्र बच्चे को जन्म दिया था. नवजात बच्चे के मुंह में दांत व शरीर पर बड़े-बड़े बाल थे.
नवजात जीवित था और उसके परिवार उसे अस्पताल से घर ले गये. इसको लेकर पूरे दिन अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गरम रहा. इधर शिशु रोग विशेषज्ञ डा संजय कुमार ने बताया कि विचित्र बच्चे का जन्म माता-पिता के क्रोमोजोम की गड़बड़ी से होता है. इस तरह के बच्चे की लाइफ कम होती है. खासकर डायबिटीज वाले मां से जन्मे बच्चे के शरीर पर बाल ज्यादा रहते हैं व उसका कान भी बड़ा होता है.