घायलों को ले भागे परिजन

मोतिहारी के निजी क्लिनिक में चल रहा घायलों की इलाज बेतिया : शहर के बसवरिया मुहल्ले में बरात के दौरान हुई फायरिंग में घायल दो किशोरों समेत एक युवक का इलाज मोतिहारी के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. इधर, इस मामले में नगर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:51 PM
मोतिहारी के निजी क्लिनिक में चल रहा घायलों की इलाज
बेतिया : शहर के बसवरिया मुहल्ले में बरात के दौरान हुई फायरिंग में घायल दो किशोरों समेत एक युवक का इलाज मोतिहारी के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. इधर, इस मामले में नगर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. पुलिस को कोई शिकायतकर्ता नहीं मिला हैं जिससे कार्रवाई आगे बढ़ सके. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस को भेजी गयी थी. तब तक घायल वहां अन्यत्र इलाज के लिए चले गये थे.
क्या है मामला
रविवार की शाम बसवरिया मुहल्ला से एक बरात निकली थी. बरात बगल में ही इमली चौक जा रही थी. इस दौरान बरात में शामिल कुछ लोगों ने जोश व उत्साह में फायरिंग शुरू की.
इसी बीच गोल बरात में शामिल नेयाज अहमद 28, फरहान अली व अरबाज अली को गोली लग गयी. गोली नेयाज के घुटने में, फरहान के कमर और अरबाज के हाथ में लगी थी. बताया जाता है कि अरबाज के बाये हाथ में गोली का गहरा जख्म लगा है. इससे उसका हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पहले तो घायलों को उनके परिजन सदर अस्पताल में ले गये. घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए परिजन रातों रात मोतिहारी लेकर चले गये.
अरबाज की चचेरी बहन की थी शादी
बसवरिया के अरबाज अपनी चचेरी बहन की शादी की तैयारी में सज धज कर बरातियों के स्वागत में खड़ा था. तभी बरात के बैंड व बाजा की आवाज उसके कानों तक पड़ी. अपने दोस्तों के साथ उत्साह में वह भी बरात देखने चल पड़ा. तभी बरात में हो रही फायरिंग की एक गोली उसके बाये हाथ में लगी और वह वहीं गिर पड़ा.

Next Article

Exit mobile version