नियोजित शिक्षकों की हड़ताल ग्यारहवें दिन भी जारी

हसनपुरा/गोरेयाकोठी : नियोजित शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्यारहवें दिन भी संबंधित सभी स्कूलों में ताला जड़ पठन-पाठन को बाधित किया. शिक्षकों की हड़ताल से स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. सोमवार को बीआरसी कार्यालय हसनपुरा में सभी नियोजित शिक्षक एक बैठक आयोजित कर हड़ताल का जायजा लिया़ शिक्षकों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:52 PM
हसनपुरा/गोरेयाकोठी : नियोजित शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्यारहवें दिन भी संबंधित सभी स्कूलों में ताला जड़ पठन-पाठन को बाधित किया. शिक्षकों की हड़ताल से स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
सोमवार को बीआरसी कार्यालय हसनपुरा में सभी नियोजित शिक्षक एक बैठक आयोजित कर हड़ताल का जायजा लिया़ शिक्षकों ने कहा कि जब-तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं होती, कोई भी सरकारी कार्य नहीं करते हुए आंदोलन जारी रहेगा़ शिक्षकों ने बताया कि शनिवार को जिले में प्रदर्शन व अरथी जुलूस को अवगत कराते हुए कहा कि डीपीओ स्थापना व डीइओ ने आश्वासन देकर कहा कि आप की मांगे जायज है,
पूर्व का बकाया राशि अविलंब भेजने को कही़ इस मौके पर श्यामदेव यादव, दुलारचंद राम, सिंधू यादव,विजय दास, कुणाल कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह,चंद्रशेखर कुमार राम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थ़े गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में नियोजित शिक्षकों ने एक बैठक आयोजित की,
जिसकी अध्यक्षता राजीव रंजन तिवारी ने की. बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी लड़ाई जारी रहेगी. उसके बाद शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा मंत्री पीके शाही का शवयात्र जुलूस निकाला. इस मौके पर अवधेश राम, सरफराज अहमद, शकील अख्तर, अनिल सिंह झुन्नी देवी उपस्थित रहीं.
हड़ताली शिक्षकों ने महादलित टोले में लगायी झाड़ू
बसंतपुर : प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने स्कूलों में पठन -पाठन बंद कर अब महादलित मुहल्ले में झाड़ू लगाना शुरू कर दिया है. सरकार के साथ समझौता नहीं होने पर जूता पॉलिस करना व दलित मुहल्लों में सफाई करना ही मुनासिब समझ रहे हैं. सफाई करने वाले में मुख्य रूप से राजेश्वर प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, आत्मानंद दूबे, मालती कुमारी, विनीता कुमारी आदि नियोजित शिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version