शहर में लगातार चौथे दिन हुई राहजनी, सहमे हैं नगरवासी, रोष
शहर में बढ़ी वारदातों ने दस्यु राज की एक बार फिर याद ताजा कर दी है. शाम ढलने के बाद शहर में लुटेरा गिरोह सक्रिय हो जा रहे हैं. नतीजन, अब लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. घर से जब कोई शाम में निकल रहा है तो उसके परिजनों की चिंता बढ़ जा रही है.
बेतिया : इन दिनों शहर में राहजनी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. शाम ढलने के बाद यह गिरोह सक्रिय होता है. सड़क से होकर आने-जाने वाले लोग इनके टारगेट पर होते हैं. लूट के दौरान पिटाई कर या फिर शस्त्र के प्रहार कर जख्मी कर देना इनकी शगल में शामिल है. स्मार्ट लुटेरा घटना को अंजाम देने के बाद भागने में भी सफल हो जा रहे हैं. यह चार मामले तो पुलिस के रिकार्ड में दर्ज है. इसके अलावा सप्ताह भीतर करीब दर्जन भर लोग लूट के शिकार हुए है. कई मामले पुलिस के पास नहीं पहुंच सका है.