तेज हवा के साथ हुई बारिश
बेतिया : चंपारण में मौसम का हाल 6 दिनों तक खराब रहेगा. ऐसा अनुमान मौसम विभाग का है. शुक्रवार की शाम से मौसम में अचानक बदलाव आया. तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से लेकर बुधवार तक तेज आंधी व बारिश का अनुमान है. इस बीच सोमवार को […]
बेतिया : चंपारण में मौसम का हाल 6 दिनों तक खराब रहेगा. ऐसा अनुमान मौसम विभाग का है. शुक्रवार की शाम से मौसम में अचानक बदलाव आया. तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से लेकर बुधवार तक तेज आंधी व बारिश का अनुमान है. इस बीच सोमवार को मौसम साफ रहेगा.
इधर, चंपारण में महज 60 फीसदी ही गेहूं की फसल कटाई पूरी हुई है. इस बारिश व तूफान से गेहूं की फसल को काफी क्षति पहुंचने की भी बात बतायी जा रही है. अगर तूफान तेज रहा तो आम के टिकोले पर भी व्यापक असर होगा.