भूकंप के तीव्र झटकों से मकानों में आयीं दरारें

मस्जिद की दरकी दीवार, भूकंप से बचने के लिए सड़कों पर भागे लोग नरकटियागंज : दोपहर लगभग 11 बज कर चालीस मिनट पर भूकंप के तिव्र झटके महसूस किए गय़े यह झटके कुछ समय के अंतराल पर चार बार आए़ शुरुआत में दो झटके महसूस किये गये जो लगभग तीन मिनट तक रहा. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:11 AM
मस्जिद की दरकी दीवार, भूकंप से बचने के लिए सड़कों पर भागे लोग
नरकटियागंज : दोपहर लगभग 11 बज कर चालीस मिनट पर भूकंप के तिव्र झटके महसूस किए गय़े यह झटके कुछ समय के अंतराल पर चार बार आए़ शुरुआत में दो झटके महसूस किये गये जो लगभग तीन मिनट तक रहा.
इस दौरान बहुमंजिली इमारतें पेड़ की तरह हिल रहीं थी़ बिजली के तार हिलते हुए आपस में टकरा रहे थ़े भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने को संभाल नहीं पा रहे थ़े ऐसा लग रहा था कि लोगों का सिर चकरा रहा है़
लोग घरों में से निकल कर सड़कों पर आ गय़े सड़कों पर खड़े वाहन आगे पीछे हो रहे थे. रेलवे स्टेशन पर जो ट्रेनें रेल पटरियों पर खड़ी थी वह भी आगे पीछे हो रही थी़ भूकंप के झटके से नगर के मारवाड़ी मुहल्ला स्थित लालबाबू प्रसाद का तीन मंजिला मकान जो अपने पड़ोस के मकान से सटा हुआ था तीन इंच तक अलग हो गया़
भगवती रोड के बालेश्वर प्रसाद,हरदिया चौक के आनंद यादव,नया धर्मशाला रोड में स्व़ सांवलिया बिहारी के मकान में दरार आ गयी है़ पुरानी बाजार स्थित मसजिद के मुख्य दरवाजे के पास भी भूकंप के झटके से दरार आ गया है़ तीसरी बार भूकंप के झटके 12 बज कर 16 मिनट तथा चौथा झटका लगभग 12 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया़

Next Article

Exit mobile version