भूकंप के दहशत से छात्र समेत दो की मौत

बेतिया : भूकंप के दहशत से क्रिश्चन क्र्वाटर मुहल्ले में संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं वर्ग के छात्र रॉड्रिक्स ओस्ता (14) की मौत हो गयी. मृत छात्र के पिता डोमनिक ओस्ता ने बताया कि भूकंप के वक्त उनका पुत्र उनके साथ ही घर पर था. जैसे ही धरती डोलनी शुरू हुई वह काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:14 AM
बेतिया : भूकंप के दहशत से क्रिश्चन क्र्वाटर मुहल्ले में संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं वर्ग के छात्र रॉड्रिक्स ओस्ता (14) की मौत हो गयी. मृत छात्र के पिता डोमनिक ओस्ता ने बताया कि भूकंप के वक्त उनका पुत्र उनके साथ ही घर पर था. जैसे ही धरती डोलनी शुरू हुई वह काफी घबरा गया.
पसीने से तरबतर हो वह जमीन पर अचानक गिर पड़ा. इस बीच परिवार वाले भी भूकंप के सदमे में थे. झटका शांत हुआ तो रॉड्रिक्स पर परिवारों वालों की नजर पड़ी. आनन-फानन में उसे एमजेके हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते प्रशासनिक अधिकारियों का मृत छात्र के घर पहुंचे.
सीओ लाला प्रमोद कु. श्रीवास्तव, कालीबाग ओपी प्रभारी ओमप्रकाश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे. छात्र के पिता ने सरकारी मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है. उधर, मझौलिया थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी इसलाम मियां की पत्नी जसबानो खातून की मौत सदमे से हो गयी. प्रभारी एसपी रमानंद कौशल ने इसकी पुष्टि की है.
चक्कर खाये लोग
बेतिया : धरती डोलने की घटना से लोगों का सर में भी चक्कर आने लगी थी. जिन लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया. उन लोगों का कहना था कि भूकंप के कारण उनका सर कुछ देर के लिए घूमने लगा था. अगर कुछ देर और भूकंप रहती तो लोग चक्कर खा गिर पड़ते. अधिकांश लोगों ने ऐसी शिकायत सुनायी.