मोबाइल ट्रेस से पकड़े गये युवती के अपहरणकर्ता

बेतिया/नौतन : मोबाइल फोन के कॉल ट्रेस से अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में पुलिस सफल रही. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने भेडिहरवा से अपहृता सुनैना कुमारी को अपराधियों के चंगुल से पुलिस ने छुड़ाया व तीन अपराधियों को धर-धबोचा. गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चम्पारण जिले के रामगढ़वा के आदित्य कुमार, लखौरा के अभिनव कुमार, हथिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:12 AM

बेतिया/नौतन : मोबाइल फोन के कॉल ट्रेस से अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में पुलिस सफल रही. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने भेडिहरवा से अपहृता सुनैना कुमारी को अपराधियों के चंगुल से पुलिस ने छुड़ाया व तीन अपराधियों को धर-धबोचा.

गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चम्पारण जिले के रामगढ़वा के आदित्य कुमार, लखौरा के अभिनव कुमार, हथिया के मनिस्टर कुमार बताये गये हैं. सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि भेडिहरवा के मडवरी चौधरी की पुत्री सुनैना का अपहरण फिरौती के लिए कर लिया गया था.

अपराधियों ने मोबाइल फोन से लड़की के पिता से 50 हजार रूपया फिरौती की राशि मांगी थी. मोबाइल फोन को आधार बना कर नौतन थानाध्यक्ष यूसूफ अंसारी व मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार को अपराधियों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों ने फिरौती मांगने वाले अपराधियों को छौड़ादानो थाना के मलाही गांव से अपहृता लड़की सुदामा देवी के घर से बरामद कर लिया गया व सुदामा देवी को हिरासत में ले लिया गया.

सुदामा देवी के बयान के आधार पर तीनों अपराधियों को अलग-अलग गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

सुनैना के रिश्ते के बहनोई ने रची थी साजिश

एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि सुनैना के अपहरण कांड में मास्टर माइंड उसका रिश्ते का बहनोई बलिराम चौधरी है. उसने सुनैना के अपहरण की साजिश रची थी.

सुनैना बहनोई के बुलाने पर घर से जैसे हीं बाहर आयी, बोलेरो में सवार अपराधियों ने जर्बदस्ती उसे गाड़ी में बैठा लिये और फरार हो गये. बलिराम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुरस्कृत होंगे दोनों थानेदार व जवान

24 घंटे में युवती अपहरण कांड से परदा उठाने में सफल रहे दो थानेदारों को पुरस्कृत किया जायेगा.एसडीपीओ ने बताया कि पुरस्कृत होने वाले थानेदार यूसूफ अंसारी, सुनील कुमार और गृह रक्षा वाहिनी के जवान कृष्णा यादव शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version