बेतियाः एमजेके अस्पताल की कुव्यवस्था से नाराज कैदियों ने बुधवार को अस्पताल में जम कर तोड़-फोड़ किया. उनलोगों ने खिड़कियों का शीशा तोड़ डाला. इससे कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर पहुंचे उपाधीक्षक डा अशोक कुमार चौधरी के समझाने के बाद कैदी शांत हुए. उन्होंने अपनी उपस्थिति में कैदियों को भोजन कराया.
आक्रोशित कैदी कृष्णा सिंह, रामाशीष दास, नाजिर मियां, जीउत यादव, गया यादव, कृष्णा यादव, अशोक पंडित आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड में समय पर चिकित्सक नहीं आते हैं.आते भी हैं तो बाहर की दवा लिखते हैं, जिसे खरीदना पड़ता है. कै दियों के पास पैसा नहीं होता. वे दवा नहीं खरीद सकते. कैदियों ने कहा कि इस समस्या को लेकर वे अनशन किये थे, लेकिन समस्या वैसी ही बनी है.
उनका आरोप सुन कर उपाधीक्षक श्री चौधरी ने कैदियों की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. कहा कि कैदियों के लिए दवा एवं इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी. गौरतलब हो कि अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था से नाराज कैदियों ने मंगलवार को अस्पताल में अनशन किया था.