मजदूर हत्याकांड से जुड़ा है नशाखुरानी गिरोह का तार
बेतिया. पुलिस ने बुधवार को नशाखुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित बैरिया थाना के बगही निमिया निवासी बिरझन चौधरी है. इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से छठ के समय नौतन थाना क्षेत्र निवासी मजदूर शंभू साह का मोबाइल बरामद […]
बेतिया. पुलिस ने बुधवार को नशाखुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित बैरिया थाना के बगही निमिया निवासी बिरझन चौधरी है. इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से छठ के समय नौतन थाना क्षेत्र निवासी मजदूर शंभू साह का मोबाइल बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि आरोपित पूर्व में भी नशाखुरानी के आरोप में जेल जा चुका है. यहां बता दें कि गत छठ पर्व के अवसर पर नगर पुलिस ने शहर के कविवर नेपाली पथ के समीप से एक अधेड़ युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान नौतन थाना के शंभू साह के रूप में हुई थी. शंभू बाहर से कमाकर छठ के अवसर पर घर आ रहा था.
उसने बेतिया स्टेशन से अपने मोबाइल से अपने परिजनों को घर आने की सूचना दी थी. लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर उसका सामान लूट लिया गया था. मृतक के शव के पास से उसका मोबाइल भी गायब हो गया था. जो बुधवार को गिरफ्तार आरोपित के पास से मिला है. पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक का मोबाइल उसकी हत्या के समय से ही ट्रेस किया जा रहा था. इधर मंगलवार की रात मोबाइल का लोकेशन बैरिया के बगही निमिया टोला में मिला था. जिसके आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. सदर एसडीपीओ श्री कौशल ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा जा रहा है.