मोटरसाइकिल से गिर कर महिला की मौत

बेतिया : बेतिया-पखनाहा मुख्य मार्ग के बड़ा नहर के समीप बुधवार को बाइक से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी विश्वाजित विश्वास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 1:38 AM
बेतिया : बेतिया-पखनाहा मुख्य मार्ग के बड़ा नहर के समीप बुधवार को बाइक से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी विश्वाजित विश्वास की पत्नी आशा देवी (24) के रूप में हुई है.
मृत महिला अपने मायके चौतरवा थाने के बंगाली कॉलोनी से देवर के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल आ रही थी. इसी दौरान उक्त स्थल पर बाइक से गिर कर गंभीर रूप घायल हो गयी. बताया जाता है कि देवर मंजीत कुमार की शादी तीन मई को होनी वाली है. शादी में शामिल होने के लिए आशा देवी अपने ससुराल बाइक से आ रही थी.
घायल बंदी पवन का होगा बेहतर इलाज
बेतिया. भूकंप के दौरान छत से कूदने में जख्मी बंदी पवन कुमार साह का बेहतर इलाज कराया जायेगा. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में सीएस को निर्देश दिया है. सीएस गोपाल कृष्ण डीएम के आदेश के आलोक में अस्पताल अधीक्षक को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को आयी भूकंप के दौरान मंडल कारा की छत से पांच बंदी कूद गये थे. इसमें पवन भी शामिल था. इस दौरान पवन को गहरी चोट आयी थी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बंदी के परिजनों ने शिकायत डीएम से की थी.

Next Article

Exit mobile version