एक एकड़ भूमि दान करनेवालों के नाम पर होगा स्कूल का नाम
3 May, 2015 9:41 am
विज्ञापन
बेतिया : अब एक एकड़ भूमि दान करने वाले भूमिदाता व उनके द्वारा नामित व्यक्ति के नाम पर हाई एवं +2 स्कूलों का नामांकरण किया जायेगा. हालांकि भूमि दाताओं के नाम पर पूर्व में भी विद्यालयों का नामांकरण किया जाता रहा है. लेकिन बीच में इसे स्थगित कर दिया गया था. इधर पंचायत स्तर पर […]
विज्ञापन
बेतिया : अब एक एकड़ भूमि दान करने वाले भूमिदाता व उनके द्वारा नामित व्यक्ति के नाम पर हाई एवं +2 स्कूलों का नामांकरण किया जायेगा. हालांकि भूमि दाताओं के नाम पर पूर्व में भी विद्यालयों का नामांकरण किया जाता रहा है. लेकिन बीच में इसे स्थगित कर दिया गया था.
इधर पंचायत स्तर पर हाई स्कूलों को स्थापित करने के सरकार के निर्णय के बाद शिक्षा विभाग ने पुन: संकल्प निकाला है. जिसमें एक एकड़ भूमि दान करने वाले भूमि दाता या उनके द्वारा नामित व्यक्ति के नाम पर स्कूलों का नामांकरण किया जायेगा.एक एकड़ से कम भूमि दान करने वाले भूमि दाता का नाम पर विद्यालय के मुख्य द्वार पर शिलापट्ट लगा कर अंकित किया जायेगा. ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग ने अपनी संकल्प संख्या-1021 दिनांक 5 जुलाई 2013 को प्रति पंचायत में हाई व +2 स्तर के स्कूल खोलने का निर्णय लिया था.
जिसके तहत वर्ष 2013- 014 में सूबे के 1992 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर हाई स्कूल का दर्जा दिया गया था. वर्ष 2014-015 में एक हजार विद्यालयों को हाई स्कूल में प्रोन्नत करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए भूमि की आवश्यकता है. भूमि की उपलब्धता को लेकर विभाग ने एक बार फिर से भूमि दाताओं के नाम पर विद्यालय का नाम रखने का संकल्प रखा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










