बगहा में बच्चा चोर गिरफ्तार
बगहा (प. चंपारण) : गांव-देहात से नाबालिग बच्चों को अगवा कर महानगरों में भीख मंगवाने वाले गिरोह में सप्लाई करने वाले एक अंतरप्रांतीय गिरोह के दो शातिर धराये हैं. रामनगर थाने के लखनखोर गांव से पांच वर्ष की एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर भाग रहे अपराधियों को शुक्रवार की देर शाम में ग्रामीणों ने […]
बगहा (प. चंपारण) : गांव-देहात से नाबालिग बच्चों को अगवा कर महानगरों में भीख मंगवाने वाले गिरोह में सप्लाई करने वाले एक अंतरप्रांतीय गिरोह के दो शातिर धराये हैं. रामनगर थाने के लखनखोर गांव से पांच वर्ष की एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर भाग रहे अपराधियों को शुक्रवार की देर शाम में ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
एसपी शफीउल हक ने बताया कि पकड़ा गया शातिर गोपलागंज जिले में मीरगंज थाने के सबेया गांव निवासी गरीब मुसहर (45) है.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के एक अन्य सदस्य सुनील राम को बेतिया पुलिस जिले के शिकारपुर थाने के नुनिया टोला गांव से गिरफ्तार किया. गरीब मुसहर रामनगर थाने के लखनखोर गांव निवासी शिव कुमार मुसहर की पुत्री पांच वर्षीय गूंजा कुमारी को अगवा किया था. गूंजा अकेली अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी. तभी आरोपित वहां पहुंचा और टॉफी खिलाने के बहाने उसे गोद में उठा लिया और लेकर भागने लगा.
बच्ची को किसी अज्ञात की गोद में देख कर उसकी मां को शंका हुई. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो ग्रामीणों ने आरोपित को खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे नाबालिग बच्चों का अपहरण कर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि महानगरों में ले जा कर भीख मंगवाने वाले गिरोह के हाथों बेच देते हैं.
भीख मंगवाने वाले गिरोह का सरगना इन मासूमों की सजर्री करा कर हाथ-पैर से विकलांग बना देता है. फिर उसे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बैठा कर भीख मंगवाता है. एसपी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है. इस इलाके में गिरोह के अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है.
टारगेट में भारत-नेपाल का तराई इलाका
भारत-नेपाल के सीमा के तराई इलाके के नाबालिग बच्चे इस गिरोह के टारगेट में है. चूंकि इनका अपहरण करने में कुछ खास रिस्क नहीं है. फिलवक्त तराई क्षेत्र में गेहूं की कटनी चल रही है. गरीब परिवार के पुरुष एवं महिला गेहूं की कटनी करने के लिए सरेह में रहते हैं.
बच्चे घर में अकेले होते हैं. ऐसे में इन्हें झांसा देकर अगवा करना आसान है.आरोपित ने बताया कि इस इलाके के बच्चों की डिमांड भीख मंगवाने वाले गिरोह में भी अधिक है. चूंकि ये बेहद भोले-भाले होते हैं. मामूली कड़ाई के बाद बगैर किसी आना कानी के धंधे में लग जाते हैं.
बॉक्स..
मुसाफिर की होगी पड़ताल
गोपलागंज जिले में मीरगंज थाने के सबेया गांव निवासी गरीब मुसहर ने बताया कि मुङो मुसाफिर ने बुलाया था. मैं मुसाफिर को खोज रहा था. वहां उसके बारे में किसी ने जानकारी नहीं दी. एसपी ने बताया कि रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव को मुसाफिर की खोज करने का निर्देश दिया गया है. उससे पूछताछ की जायेगी.