योगापट्टी के जिप सदस्य के पुत्र समेत चार गिरफ्तार
बेतिया : मुफस्सिल पुलिस ने आपराधिक योजना बनाते हुए योगापट्टी के जिला परिषद सदस्य रामाशीष यादव के पुत्र अनिल यादव समेत चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस व जिप सदस्य की क्लासिक जीप भी पुलिस ने मौके से जब्त की है. […]
बेतिया : मुफस्सिल पुलिस ने आपराधिक योजना बनाते हुए योगापट्टी के जिला परिषद सदस्य रामाशीष यादव के पुत्र अनिल यादव समेत चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस व जिप सदस्य की क्लासिक जीप भी पुलिस ने मौके से जब्त की है.
नगर के बेलबाग कॉलोनी में अनिल व उसके तीन सहयोगी महम्मद अरशद, लाल कुमार व मनीष कुमार आपराधिक योजना बना रहे थे. तभी पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी दल गठित कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अनिल यादव समेत चार लोगों की गिरफ्तारी पकड़े गये. इसमें बसवरिया के मोहम्मद अरशद आलम, लाल कुमार व आइटीआइ कॉलोनी के मनीष कुमार के शामिल थे.
छापेमारी में जमादार एसएन सिंह यादव, एसएन चौधरी आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ाये अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
आधा दर्जन कांड का वांछित है अनिल
जिप सदस्य के पुत्र अनिल यादव आधा दर्जन आपराधिक मामले में वांछित है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अनिल पर आइटीआइ मुहल्ले में चाकूबाजी, बेतिया राज के जमीन पर अवैध कब्जा करने समेत कई मामले दर्ज है.
पुलिस जीप में आग लगाने में जा चुका है जेल
करीब तीन साल पूर्व सड़क दुर्घटना के बाद भड़की आक्रोश में पुलिस की जीप भी लोगों ने जला दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने अनिल यादव समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले अनिल गिरफ्तार भी हुआ था.
नप चुनाव के दौरान गिरफ्तार हुआ था अनिल
नप चुनाव में नामांकन के दौरान अनिल यादव को एसडीएम कार्यालय के सामने से पुलिस ने गिरफ्तार की थी.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि अनिल नगर के हरिवाटिका चौक पर रह कर हाल के दिनों में बेतिया राज के हजारी पशु मेला ग्राउंड में जमीन कब्जा दिलवाने का काम करता था. काफी दिनों से उसकी तलाश पुलिस को थी.