Loading election data...

गोलीबारी कर आठ लाख की लूट

नरकटियागंजः शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव में शनिवार को भूमि विवाद में एक पक्ष पर लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने व आठ लाख लूटने का आरोप लगाया गया. इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शिकारपुर थाना पहुंचे. ग्रामीण गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. शिकारपुर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 4:49 AM

नरकटियागंजः शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव में शनिवार को भूमि विवाद में एक पक्ष पर लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने व आठ लाख लूटने का आरोप लगाया गया.

इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शिकारपुर थाना पहुंचे. ग्रामीण गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. शिकारपुर पुलिस ने इस मामले में सतवरिया गांव निवासी अशोक कुमार व वीरेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. लाल बहादुर साह एवं वीरेंद्र कुशवाहा के बीच वर्षो पुराना जमीनी विवाद है. शुक्रवार को लाल बहादुर साह विवादित जमीन पर काम करा रहे थे. इसे पुलिस ने आकर रोक दिया और कहा कि अंचल से नापी के बाद ही कोई काम होगा. लाल बहादुर साह

गोलीबारी कर आठ का आरोप है कि वीरेंद्र कुशवाहा,अमित कुशवाहा, विजय कुशवाहा समेत आधा दर्जन लोग उसके घर के कंपाउंड में घुस गये और गोलीबारी करते हुए आठ लाख रुपये लूट लिया. दूसरी ओर वीरेंद्र कुशवाहा का कहना है कि पुलिस के मना करने के बावजूद लाल बहादुर साह शनिवार को काम करवा रहे थे. जब उसने मना किया तो ग्रामीणों ने घेर लिया. उसने अपने बचाव में दो राउंड गोली चलायी. पुलिस ने दोनों गुटों से आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. जिस लाइसेंसी बंदूक से गोली चलायी गयी है, वह जब्त कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version